देवास। वैसे तो सावन मास में कई शिव भक्त कावड़ यात्रा लेकर निकल रहे है, किंतु देवास शहर में अनूठी कावड़ यात्रा निकली, जिसमें शामिल भक्त पूरे रास्ते 101 पौधे रोपते हुए बिलावली शिव मंदिर पहुंचे, जहां पर भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। दिव्य योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु राजेश बैरागी के नेतृत्व में निकली उक्त अनूठी कावड़ यात्रा का शुभारंभ शनिवार को सुबह साढ़े 6 बजे क्षिप्रा के तट पर पूजा-अर्चना के साथ हुआ। यहां से सैकड़ों भक्त कावड़ में क्षिप्रा का जल लेकर बोल बम के नारों के साथ निकले। सर्वप्रथम क्षिप्रा में ही रवि भदौरिया की गौशाला पर पौधारोपण करने के साथ कावड़ यात्रा ने देवास में प्रवेश किया। क्षिप्रा से लेकर बिलावली तक प्रमुख धार्मिक स्थानों के साथ ही प्रतिष्ठानों के सामने पौधा रोपण किया गया। इस बीच जगह-जगह कावड़ यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया व कई स्थानों पर चाय, दूध, फल आदि का अल्पाहार कराया गया। उक्त यात्रा का स्वागत गुरुसिंध सभा के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,जिला पचांयत के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत,विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन सहित अन्य लोगों ने किया।