देवास 19 मई 2024 सिविल सर्जन डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत 20 मई 2024 को प्रातः 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक जिला चिकित्सालय देवास में निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी डॉ बी.आर शुक्ला ने बताया की जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर में आने वाले वृद्वजनों का स्वास्थ्य परिक्षण आर्थोपेडिक, नेत्र रोग, स्त्री रोग, मेडिसिन, सर्जरी, डेंटल तथा मनोराग चिकित्सक के द्वारा किया जावेगा । 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उन्हें उपचार प्रदान करने के साथ पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड, एवम हेल्थ आई डी कार्ड बनाकर वितरण किया जाएगा। साथ ही वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को बीसीजी का टीका भी लगाया जाएगा।
जिला अस्पताल देवास में 20 मई को आयोजित होगा निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का किया जावेगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
-