देवास में जामगोद फौजी ढाबे के पास एक मैजिक लोडिंग वाहन ने लापरवाहीपूर्वक अपना वाहन चलाते हुए पीछे से एक बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति को चोट लगी है, जबकि दूसरी ओर मैजिक चालक का हादसे में हाथ का अंगूठा अलग हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद मैजिक चालक को इंदौर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है। जिसमें अरुण (27) घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी सोना व आरुष को मामूली चोट लगी है। वहीं दूसरी ओर मैजिक में दो व्यक्ति सवार थे जिसमें चालक राहुल का हादसे में हाथ से अंगूठा अलग हो गया जिसे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इंदौर रेफर किया जबकि उसके साथी राकेश को हाथ में मामूली चोट लगी है।
दोनों लोडिंग वाहन में कुछ सामान लेकर सतना से रतलाम जा रहे थे। तभी हादसे के बाद लोडिंग वाहन पलट गया था। मामले में थाना बीएनपी पुलिस ने फरियादी अरुण की रिपोर्ट पर मैजिक चालक (एमपी 43जेडई 0597) के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।