प्रदूषण जांच के लिए गठित दलों द्वारा रात्रि में एक साथ किया जायेगा संयुक्त निरीक्षण
देवास 14 मार्च 2024/ निरीक्षण दल द्वारा इन्दौर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 01 एवं 2 में स्थापित इकाईयो से लगी नागदमन नदी व बावडीया नाले का स्थल निरीक्षण पत्रकार साथियों के साथ किया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग कन्द्र श्री मंगल रेकवार ने बताया कि निरीक्षण के समय इकाईयो द्वारा दूषित जल नागदम्म्न नदी में प्रवाहित नही पाया गया है। मौके पर एकत्रित जल के नमुने जांच हेतु प्राप्त किये गए। रहवासियो से चर्चा करने पर रहवासियो द्वारा अवगत कराया गया की कम्पनियों द्वारा रात्रि के समय नाले में पानी छोड़ा जाता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नागदम्म्न नदी के समीप रहवासी क्षेत्र की कलोनियां शांतिनगर, अमोना, राजीव नगर एवं रसलपूर रहवासी क्षेत्रों के घरो का दूषित जल सीधे नागदमन नदी में मिल रहा है। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया की प्रदूषण जांच के लिए गठित दलों द्वारा रात्रि एक साथ संयुक्त निरीक्षण किया जायेगा। निरिक्षण दल मे अनुविभागीय अधिकारी देवास, पर्यावरण अधिकारी देवास, नगर निगम उपयंत्री एवं पत्रकार साथी उपस्थित थे।