परम राम भक्त देवांश जोशी की पैदल जत्थे के साथ अयोध्या जा रही यात्रा के दौरान दिनांक 28 फरवरी 2024 को सांची के निकट सड़क दुर्घटना हो गई , भोपाल में बंसल हॉस्पिटल में दिन भर इलाज चलता रहा रात को डॉक्टरों ने कहा कि आप इन्हें देवास ले जाएं रास्ते में आष्टा के पास देवास लाने के दौरान शरीर में कुछ हलचल होने पर परिवार जनों की आशा जागी तथा उसे रात को ही बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर में एडमिट किया गया जहां इलाज के दौरान जिंदगी और मौत के संघर्ष में आज दिनांक 29/ 2 /2024 को दोपहर पश्चात मौत जीत गई तथा राम भक्त बालक सदा सदा के लिए प्रभु श्री राम जी के चरणों में लीन हो गया।
अंतिम यात्रा कल दिनांक 1 मार्च 2024 को दोपहर 2:00 बजे शिव शक्ति नगर (रानी बाग नगर निगम कॉलोनी के पास) उज्जैन रोड, देवास से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
परम राम भक्त देवांश जोशी की पैदल जत्थे के साथ अयोध्या जा रही यात्रा के दौरान दिनांक 28 फरवरी 2024 को सांची के निकट सड़क दुर्घटना हो गई ,
-