spot_img
Tuesday, December 24, 2024
HomeBlogदेवास जिले में 42 पूर्ण कालिक विक्रेताविहीन राशन दुकान के लिए स्व...

देवास जिले में 42 पूर्ण कालिक विक्रेताविहीन राशन दुकान के लिए स्व सहायता समूहों से आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित

-


देवास 26 फरवरी 2024/ जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 42 ऐसी उचित मूल्य दुकानें, जिनमें पूर्णकालिक सेल्समैन नहीं है, वहां ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निर्धारित पात्रता को पूर्ण करने वाले एवं उचित मूल्य दुकान के संचालन के इच्छुक स्व सहायता समूहों से आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित किये गये है। जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि देवास तहसील में पूर्ण कालिक विक्रेताविहीन राशन दुकान नागुखेडी, आंट, मेरूखेडी, कैलोद, अजीजखेड़ी, सुतारखेडा एवं सुनवानी गोपाल पूर्ण कालिक विक्रेताविहीन राशन दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित है। सोनकच्‍छ तहसील में भौंरासा, चौबारा जागीर एवं खुंटखेड़ा पूर्ण कालिक विक्रेताविहीन राशन दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित है। टोंकखुर्द तहसील में मुण्‍डलादेव, लसुडिया कुल्‍मी, भूतियाबुजुर्ग, किन्‍दुरिया, नागपंचलाना, बालोन, चौबाराधीरा, भीलखेड़ी तथा चौबाराधीरा कोड क्रमांक 2 (नवीन) पूर्ण कालिक विक्रेताविहीन राशन दुकान नागपंचलाना के लिए आवेदन आमंत्रित है। बागली तहसील में बागली, नयापुरा, मातमौर, कांझर, धींगरखेडा, भीलआमला, धारडी, देवझिरी, खजुरिया बीना, नानूखेडा, धनतालाब तथा देवासिया पूर्ण कालिक विक्रेताविहीन राशन दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित है। कन्‍नौद तहसील कोथमीर, बाइजगवाडा, बुरूट, अतवास, खेरी, रतवाय पूर्ण कालिक विक्रेताविहीन राशन दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित है।खातेगांव तहसील में बरवई, सबासडा, तमखान, नेमावर शहरी(नवीन) तथा खातेगांव शहरी(नवीन) पूर्ण कालिक विक्रेताविहीन राशन दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts