कैम्प जनपद पंचायत टोंकखुर्द में 15 फरवरी, सोनकच्छ में 16 फरवरी, देवास में 19 फरवरी, बागली में 20 फरवरी, खातेगांव में 21 फरवरी, कन्नौद में 22 फरवरी को होंगे आयोजित
देवास, 08 फरवरी 2024/ मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत देवास के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए जिले सुरक्षा जवान भर्ती कैंप आयोजित किये जायेंगे। जिसमें जनपद पंचायत टोंकखुर्द में सुरक्षा जवान भर्ती कैंप 15 फरवरी को, जनपद पंचायत सोनकच्छ में 16 फरवरी, जनपद पंचायत देवास में 19 फरवरी, जनपद पंचायत बागली में 20 फरवरी, जनपद पंचायत खातेगांव में 21 फरवरी, जनपद पंचायत कन्नौद में 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जीडीएक्स सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी नोएडा (उ.प्र) द्वारा कैम्प आयोजित किये जायेंगे। इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10वीं पास तथा उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी, वजन 52 से 90 किलो एवं सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास हो तथा उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी., वजन 60 से 90 किलो हो वे अपनी अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो, 250 रुपये रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस लेकर कैम्प में उपस्थित हो सकते है। अधिक से जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी श्री राजेन्द्र सरगरा (मो. न. 92891-53551, 9799-41402) से संपर्क कर सकते है। चयनित युवाओं को नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र के साथ मध्यप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, ग्वालियर, अनूपपुर में 13 हजार 500 से 17 हजार तक के वेतन पर नौकरी दी जायेगी, जिसमें पीएफ, पेंशन, बीमा, मेडिकल, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी।