देवास, 08 फरवरी 2024/ देवास जिले में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन एवं शासकीय/अशासकीय /प्राइवेट नर्सिंग होम/ पैथालॉजी, सोनोग्राफी सेंटरो में दी जा रही सेवाओं की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग निरन्तर और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुलता उईके ने ग्राम आगरोद में प्रायवेट पैथालॉजी सेन्टर जिसमें टोटल डायग्नोस्टिक सेन्टर, न्यू संस्कार कलेक्शन सेन्टर और आरोग्य क्लीनिक, पटेल दांत का दवाखाना, पटेल क्लीनिक, चावडा क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन पैथालॉजी सेन्टरो और निजी क्लीनिक का सीएमएचओ कार्यालय से नियमानुसार निर्धारित मॉपदण्ड अनुसार रजिस्ट्रेशन नही कराया गया। पैथालॉजी सेन्टरों पर कोई भी पैथालाजिस्ट और टैक्नीशियन नहीं मिला, जो व्यक्ति कार्य कर रहा था वह निर्धारित दस्तावेज नहीं बता पाया। इस कारण तत्काल सेन्टर बंद करवाया गया। आरोग्य क्लीनिक में डॉ सत्यनारायण गेहलोद के पास होम्योपेथी की योग्यता डिग्री पायी गयी। उसी पैथी में नियमानुसार परमिशन लेकर इलाज करने के निर्देश दिये, पटेल दांत का दवाखाना, पटेल क्लीनिक, चावडा क्लीनिक में कोई चिकित्सक नहीं मिले सम्बंधित को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जावेगा। बिना अनुमति क्लीनिक संचालित करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही कानूनी कार्यवाही की जायेगी। सीएचएमओ डॉ उइके ने सीएचसी विजयागंज मण्डी का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान, ओपीडी, लेबर रूम की व्यवस्थाओं और रिकार्ड को देखा और ड्यूटी स्टॉफ को आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये।