“विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में, मुखर्जीनगर कॉम्प्लेक्स में वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 और 13 के लिए आयोजित शिविर में हितग्राहियों ने उपस्थित होकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। बहुत से हितग्राही नगर निगम के स्टॉल पर जाकर योजना से जुड़े लाभ के लिए आवेदन भी जमा करें। मुखर्जीनगर कॉम्प्लेक्स में हुए शिविर में पार्षद राहुल दायमा, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी आदि उपस्थित थे। आतिथ्य का स्वागत निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया ने किया। अतिथियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ प्रदान किए गए।
शिविर में बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और योजनाओं से हुए लाभ की बातें की। इसके साथ ही, शिविर में स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, उज्जवला योजना, महिला बाल विकास विभाग की अनेक योजनाओं से संबंधित स्थल लगाए गए। आर्थिक संकट के काल में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लोन लेकर कई हितग्राही ने रोजगार शुरू किया और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार देखा। इस पूरे प्रक्रिया में शामिल लोगों ने सरकार का समर्थन किया और अपने अनुभवों को साझा करके दूसरों को प्रेरित किया। आगे की योजनाओं के लिए भी शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जिससे और अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।”
वार्ड पार्षद एवं लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, भाजपा नेता सौदानसिंह परिहार, आशुतोष दुबे, दिनेश, उमराव बालोदिया द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 9 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर लेखाधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, दिलीप मालवीया, राघवेंद्र सेन, अनीता ठाकुर आदि सहित वार्डवासी उपस्थित थे। कार्यक्रमों का संचालन विशाल जगताप ने किया।
8 फरवरी को यहां लगेंगे शिविर……….
वार्ड क्रमांक 17, 18 एवं 19 के लिए रसुलपुर चौक पर दोपहर 12 बजे तथा वार्ड क्रमांक 20, 21, 22 एवं 24 के लिए जवाहरनगर स्थित शासकीय विद्यालय में शाम 4 बजे शिविर आयोजित होंगे।