RBI ने पेटीएम कॉमेंट पेमेंट पर 31 जनवरी को बैन लगा दिया था फास्ट टैग रिचार्ज इसके बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराने पर भी रोक लगा दी है आरबीआई अनुसार (paytym banking service 29 )
फ़रवरी के बाद से काम नहीं करेगा इस पर प्रतिबंध लगाने का कारण बिना सही पहचान के करोड़ों अकाउंट थे इस अकाउंट के तहत कई केवाइसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी जिससे। मनीलांडरिंग की आशंका हुई अगर कोई भी फंड में किसी प्रकार का सबूत पाया जाता है तो ED पेटीएम कंपनी पर जाँच करेगा RBI के निर्देश के बाद कंपनी का शेयर 40 पर्सेंट गिर चुका है