देवास 03 फरवरी 2024/ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम , 2013 अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से जिले के 10 लाख 96 हजार 431 हितग्राहियों को निःशुल्क राशन प्राप्त हो रहा है । देवास नगर अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान बिलावली महांकाल उपभोक्ता भंडार देवास से बीपीएल कार्डधारक हितग्राही श्री रवि के परिवार को 06 सदस्य की पात्रता पर्ची जारी हुई है , जिसमें उनके परिवार को निःशुल्क 30 किलो खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है । खाद्यान्न के साथ - साथ हितग्राहियों को बेहतर न्यूट्रिशन सुनिश्चित करने फोर्टिफाईड चावल एवं फोर्टिफाईड नमक वितरित किया जा रहा है ।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत खाद्यान्न निःशुल्क पर हितग्राही रवि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे हैं। निःशुल्क राशन से उनके परिवार के सभी सदस्यों एवं जिले के बीपीएल कार्डधारक के परिवारों को भर पेट अनाज प्राप्त हो रहा है ।