उज्जैन इंदौर रोड पर रविवार को टोल कर्मियों ने उज्जैन निवासी कार चालक की पिटाई कर दी। टोल पर से निकलने की बात को लेकर हुई बहस मारपीट में बदल गई जिसके बाद तीन टोल कर्मी ने कार चालक को पीट दिया घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
उज्जैन-इंदौर फोरलेन के निनोरा स्थित टोल नाके पर हुई मारपीट को लेकर नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वल्लभनगर निवासी 44 वर्षीय शैलेंद्र पिता मांगूसिंह पंवार ने अज्ञात टोल कर्मियों द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की धौंस देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बताया गया कि शैलेन्द्र सुबह किसी काम से इंदौर जा रहे थे इस बीच टोल पर विवाद नाके से निकलने की बात को लेकर हुआ था।वीडियो में दिख रहा है एक टोल कर्मी शैलेन्द्र के साथ झूमाझटकी कर रहा है। इसके बाद कुछ अन्य लोग भी आ जाते है और शैलेन्द्र के साथ मारपीट करने लगते है। वीडियो फुटेज सामने आने के बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी टोलकर्मियों के खिलाफ धारा 294. 323.506 और 34 में मामला दर्ज कर लिया है।