बाजार से 86 साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आइए I सुबह नहा-धोकर, बिना कुछ खाए, दो बादाम लेकर मंदिर जाइए I दोनों बादाम मंदिर में शिवलिंग या शिव जी के आगे रख दीजिए I हाथ जोड़कर भगवान से प्रॉपर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापस ले आइए I उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए I ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है I रोज दो बादाम ले जाकर एक वापस लाना है I 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें I