मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। रविवार को 18 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को ऊर्जा नवकरणीय ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पीएचई विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को राज्यपाल का प्रमुख सचिव बनाया गया है।