भारतीय वायु सेना(अग्निवीर) के लिए आवेदन 06 फरवरी तक
देवास 28 जनवरी 2024/ जिले के युवा भारतीय वायु सेना(अग्निवीर) में भर्ती होने के लिए 06 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। भर्ती होने के लिए जिले के 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच जन्मे युवा आवेदन कर सकते है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।