भोपाल में नगर निगम के कचरा वाहन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। उसके पिता की हालत गंभीर है। वहीं, सहेली की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद एक तरफ पुलिस ने टक्कर मारने वाले नगर निगम के वाहन को तो जब्त कर लिया है, लेकिन आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वह घटना के बाद से ही फरार है।
अचानक कार का गेट खुलने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर एक कार सड़क किनारे खड़ी थी। अचानक चालक ने कार का गेट खोल दिया। टकराने से बचने के लिए मोहम्मद शरीफ ने बाइक को दूसरी ओर मोड़ दिया। बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। तीनों संभल पाते इससे पहले ही सामने से आ रहा नगर निगम का ट्रक माबिया पर से गुजर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिता भी ट्रक की चपेट में आ गए। उनके हाथ पैर और पेट में गंभीर चोट आई हैं। हमीदिया अस्पताल में उनका उपचार जारी है।