दरगाह के ठीक सामने सड़क के उस पार तार फेंसिंग कर अतिक्रमण कर लिया गया था। उसे भी जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। इसी तरह दरगाह के एक तरफ पानी की टंकी के पास खाली जगह पर कुर्सिंयां रखकर चारों तरफ से अतिक्रमण किया गया था। यहीं पर दिनभर असामाजिक और नशेड़ी तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। तालाब की पाल पर किए गए अतिक्रमण को लेकर काफी समय से जिला प्रशासन को शिकायत की जा रही थी। बताया जाता है कि कुर्सियां लगाकर लोग रात तक बैठे रहते हैं। तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार दरगाह के आसपास का अतिक्रमण हटा दिया गया है। मौके पर नगर निगम कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, नाहर दरवाजा टीआई मंजू यादव सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।