देवास। हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा से प्रारंभ चौत्री नवरात्रि के पावन पर्व को आध्यात्मिक देवी अनुष्ठान के साथ कैला देवी मंदिर समिति द्वारा श्री राम महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। आयोजक मन्नूलाल गर्ग एवं समिति के संयोजक रायसिंह सेंधव ने बताया कि यह वर्ष सनातन के इतिहास का सबसे पर्व है। मां कैला देवी मंदिर में आज से नवरात्रि देवी अनुष्ठान प्रारंभ होगा । 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक श्री राम महोत्सव के भव्य आयोजन में राष्ट्र की महान आध्यात्मिक प्रवक्ता वात्सल्यता की प्रति मूर्ति दीदी मां साध्वी ऋतंभरा द्वारा श्री राम कथा का आयोजन होगा । राम नवमी पर विशेष राम महोत्सव का आयोजन होगा । नवरात्रि में श्रद्धालु के दर्शन की विशेष सुविधा रहेगी । श्रीराम कथा की व्यापक तैयारी के साथ श्रोताओं के लिए पृथक पृथक स्थान वातावरण के अनुसार रहेंगे । इस वर्ष आयोजन का प्रयोजन है धर्मो रक्षित रक्षतिरू भाव के साथ जल संरक्षण एवं पर्यावरण बचाव अभियान रहेगा । सभी राम भक्तो से निवेदन है कि श्री राम कथा महोत्सव को सफल बनाएं । यह जानकारी कैला देवी मंदिर समिति मीडिया प्रभारी चेतन उपाध्याय ने दी ।
आज से कैला देवी मंदिर में नवरात्रि देवी अनुष्ठान प्रारंभ 15 अप्रैल से साध्वी ऋतंभरा जी द्वारा श्रीराम कथा महोत्सव
-