देवास जिले के समस्त विकासखंड में 10 हजार 700 दीदियों ने उत्साह से देखा प्रधानमंत्री श्री मोदी का कार्यक्रम
देवास 11 मार्च 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्व सहायता समूह की 3 करोड़ सदस्यों को लखपति बनाने के लिए लखपति दीदी इनिशिएटिव कार्यक्रम लॉन्च किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्व सहायता समूह सदस्य की बहनों को आरएफ, सीआईएफ, सीसीएल वितरण एवं सम्मान पत्र वितरित कर देश की स्व सहायता समूह की दीदियों से संवाद किया। कार्यक्रम में लखपति दीदी एवं ड्रोन दीदी पर फिल्म का प्रसारण भी किया गया। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम एनआईसी कक्ष में स्व सहायता समूह की दीदीयों एवं आजीविका मिशन स्टॉफ को वर्चुअल दिखाया एवं सुनाया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री महेन्द्र सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, डीपीएम सुश्री शिला शुक्ला, स्व सहायता समूह की दीदीया उपस्थित थी। कार्यक्रम में जिले के 337 स्व सहायता समूहों को 337 लाख की सीआईएफ राशि (सामुदायिक निवेश निधि) एवं 90 स्व सहायता समूहों को 183 लाख का क्रडिट लिंकेज अंतर्गत ऋण एवं लखपति दीदीयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। देवास जिले के समस्त विकासखंड में 10 हजार 700 दीदियों द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी का कार्यक्रम उत्साह से देखा गया। जिला मुख्यालय के साथ समस्त विकासखंड स्तरों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्व सहायता समूहों के सदस्यों को वेब कास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया जाकर लखपति दीदीयों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।
सांसद श्री सोलंकी ने कलेक्ट्रोरेट परिसर में दीदीयों द्वारा संचालित कैंटीन में किया स्वल्पाहार कार्यक्रम पश्चात कलेक्ट्रोरेट परिसर में दीदीयों द्वारा संचालित आजीविका स्वाद संगम दीदी कैंटीन में सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वल्पाहार किया गया। जिसका भुगतान ऑनलाइन किया गया। सासंद श्री सोलंकी ने दीदीयों द्वारा आजीविका स्वाद संगम दीदी कैंटीन के बेहतर संचालन, जिला प्रशासन के उत्कृष्ट सहयोग एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के सराहना की।