देवास 11 मार्च 2024/ देवास जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत सतत नमूना एवं निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। जिले में गठित दल के द्वारा मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चला कर सतत कार्यवाही की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में अग्रवाल एवरफ्रेश एंड बैकरी से केक का सेम्पल लिया गया। पंजाब बैकरी से केक एवं कुकिज, बैकरी डॉट कॉम से ब्रेड एवं बटर का सेम्पल जांच के लिए लिया गया तथा सभी नमूने हेतु जांच प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। निरीक्षण के दौरान हाईजिंग मैनटेन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले में मिलावट से मुक्िा भी अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।