ठेकेदारों के भुगतान के संबंध में देवास कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने विधायक को दिया आवेदन
महापौर से भी की चर्चा
देवास। देवास कांट्रेक्टर एसोसिएशन (रजि.) ने देवास विधायक गायत्री राजे को आवेदन देकर बताया कि प्रदेश व नगर पालिक निगम की आर्थिक स्थिति उत्तम नहीं है। जब तक नगर पालिक निगम की आर्थिक स्थिति सुधर नहीं जाती तब तक वैकल्पिक व्यवस्था करवाकर ठेकेदारों को प्रतिमाह भुगतान करवाने हेतु आदेशित करें। ताकि सभी ठेकेदार अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें एवं बाजार का कर्जा चुका सके। हमारे बीच के कुछ ठेकेदार या उनके परिवार के सदस्य अति गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं। उनका भुगतान निरंतर होता रहेे जिससे कि वे अपने परिवार का सही समय पर इलाज करवा सकें। एसोसिएशन ने निगम महापौर से भी चर्चा की और मांग की है कि जिन ठेकेदारों के पारिवारिक सदस्य बीमार हैं उनका पेमेंट शीघ्रता से करवाया जाए तथा जिन ठेकेदारों को भुगतान प्राप्त हो गया है उनकी जगह नए ठेकेदारों को भुगतान किया जाए ताकि ठेकेदारों में असंतोष व्याप्त न हो। साथ ही स्थानीय ठेकेदारों को भुगतान में प्राथमिकता दी जाए। इस पर महापौर ने कहा कि इस विषय में कमिश्नर से चर्चा कर इसे जल्द ही हल कर दिया जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा एवं समस्त ठेकेदार उपस्थित थे।