अगर आपके पास भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं, लेकिन आपने उन बैंक अकाउंट्स को एक ही नंबर से लिंक कर रखा है तो ये खबर आपके लिए हैं. आरबीआई बैंक केवाईसी को और सख्त करने की तैयारी में है.
अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है और आपने उन बैंक खातों को एक ही फोन नंबर से लिंक कर रखा है तो ये खबर आपके बहुत काम आने वाली है. एक से ज्यादा बैंक अकाउंट में एक ही फोन नंबर रखने वाले खाताधारकों को आने वाले दिनों में नए बदलाव से गुजरना पड़ सकता है. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया( RBI) बैंकों के साथ मिलकर इस व्यवस्था में बदलाव ला सकती है. जिसका असर मल्टी बैंक अकाउंट रखने वाले खाताधारकों पर होगा.