मध्य प्रदेश टीम 15एस रग्बी नेशनल के लिए रवाना
देवास। मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि 04 से 10 मार्च 2024 तक भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित होने जा रही रग्बी 15 एस डिविजन 2 प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश से रानी केवट (कप्तान), अश्विनी विश्वकर्मा (उप कप्तान), जैनब, दीक्षा पाटीदार, लाता मालवी, मोना धाकड़, सविता मालवी, कुमकुम सोलंकी, हिमांशी, हर्षिता कौशल, लक्ष्मी, दीपिका, रेवंति, कल्याणी, डॉली, पल्लवी, नेहा, सोनम, आराधना, पूनम, तनिषा राठौर, निशा, अंजली के साथ कोच संदीप जाधव और मेनेजर अश्विनी जाधव का चयन हुआ। इनके चयन पर मध्य प्रदेश अध्यक्ष आनंद पंड्या, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, टेक्निकल डायरेक्टर संदीप जाधव सहित सभी जिले के सचिव एवं पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।