देवास 02 मार्च 2024/ जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा अग्निवीर भर्ती 2024-25 के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई का नोटिफिकेशन वेबसाइड www.joinindianarmy.nic.in पर जारी किया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तारीख 22 मार्च है। भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा अप्रैल तथा मई महीने में होने की संभावना है। इन्दौर, उज्जैन, संभाग के 15 जिलों देवास, आगर मालवा, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, इन्दौर, खंण्डवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन के इच्छुक युवा भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइड www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भारतीय सेना की वेबसाइड पर बनाकर रखें जिससे पंजीकरण करते समय ज्यादा समय नहीं लगे।
देवास जिले के युवा अग्निवीर भर्ती 2024-25 के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए 22 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करें
-