कार्यशाला में अमृत-2.0 योजना के उद्देश्यों पर दिया प्रशिक्षण
देवास। अमृत- 2.0 योजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशाला नगर निगम के सभागृह में आयोजित की गई। इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से अमृत 2.0 योजना के उद्देश्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का आयोजन विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जलकार्य एवं सीवरेज समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि विनय सांगते तथा प्रभारी आयुक्त देवबाला पिपलोनिया की उपस्थिति में हुआ। कार्यशाला में जल आपूर्ति की सार्वभौमिक कवरेज, सीवरेज एवं सेप्टेज प्रबंधन और उपयोग किए गए उपचारित जल का पुर्नचकरण एवं पुर्नउपयोग, जल स्रोतों का जीर्णोद्धार एवं उपयोगिता के साथ नागरिकों की सहभागिता, हरित स्थानों का विकास कार्य एवं इसकी उपयोगिता व नागरिकों की सहभागिता के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में नगर निगम देवास, नेमावर, हाटपीपल्या, कन्नौद, बागली, टोंकखुर्द, खातेगांव, लोहारदा नगरीय निकायों के अधिकारी शामिल हुए।