बच्चे की जान जोखिम में डालकर बनाया गया वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया। यह बुधवार को पुलिस तक पहुंचा तो पड़ताल की गई। पुलिस अब कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है।
दमोह में एक पिता ने अपने बच्चे के साथ स्टंट करते हुए रील बनाई। इसमें वह बच्चे को नदी पर बने पुल की रैलिंग पर लहराता दिख रहा है। लाइक्स और फॉलोअर्स की चाहत में उसने मासूम को एक हाथ से ऊपर उठाया और गालियां देते-देते उसे पानी में फेंकने की बात कही।
हटा पुलिस के मुताबिक, बलराम केवट बर्मन यूजरनेम से एक रील काफी वायरल हो रही थी। जांच में पता चला कि इसे बंधा गांव के बलराम उर्फ बल्लू रैकवार ने बनाया था। रील में दिख रहा बच्चा उसका बेटा है।
दमोह एसपी सुनील तिवारी के निर्देश पर हटा एसडीओपी नितेश पटेल मामले की जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। यदि उसे कोई नुकसान पहुंचा है तो बलराम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।