नगर पालिका निगम के रजिस्टर्ड ठेकेदारों की एक आवश्यक बैठक उज्जैन रोड स्थित अमर मोहिनी में 75 सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। नगर निगम में आये दिन विकास की गाथा को गढ़ने का काम ठेकेदार करते है। लेकिन समस्त ठेकेदारों को कई समस्याओं का सामना आये दिन करना पड़ता है। इसलिये वरिष्ठ ठेकेदार की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से धनंजय गायकवाड़ को ठेकेदार एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ ठेकेदार मनीष अग्रवाल , विजय सिंह सोलंकी , राजेश जैन, अनिस शेख, शैलेंद्र जैन, सुनील अग्रवाल, प्रतीक शास्त्री, विक्रम धाकड़, गुलरेज शैख, राहुल शर्मा एवं अन्य ठेकेदार अनुपम वशिष्ठ, हकीम पटेल, दुर्गा पटेल, प्रवेश पंचोली, रवि जोशी, आशीष जोशी, अभय मिश्रा, बबलू हाजी, अरविंद धुरियाँ, जावेद शैख, मोहसीन पटेल, राजा भाटिया, शुभम् जाधव, कुलदीप नागेश, वकार मदनी, मोनू शैख, नितिन टेनी, गोलू बंजारे, शाहिद पटेल, संजय सांगतें, सुनील वेद, ओमप्रकाश मिस्त्री, दानिश नागोरी, अर्जुन सिंह, विनय सिंह, नयन गोयल, शमशेर खघन, संदीप भदोरिया, शुभम् देतवाल, अनिल कुरवारे, रितेश उपाध्याय, इसरार घोसीं, राजकुमार सिंह ठाकुर, आशुतोष खत्री, अल्ताफ गाजी, मुजम्मिल शैख, आशीष कुमावत, गौरव यादव, योगेश मोहरी, अजहर शैख, करिश्मा शैख, दीपक नरवले, सिद्धार्थ अवस्थी , योगेश मोहरी, राहुल राठौर, रेहान शैख आदि ठेकेदार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक शास्त्री ने किया एवं आभार प्रवेश पंचोली ने माना।