सांसद प्रज्ञा ने ट्वीट कर लिखा- ‘मुंबई से दिल्ली अकासा एयर की फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया। अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे।’ उन्होंने ये पोस्ट गरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 3:20 बजे किया।
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अकासा एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर और स्टाफ पर दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद ने इसकी शिकायत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की है। उन्होंने X हैंडल पर ट्वीट कर पूरी घटना को षड्यंत्र बताया है।