किसान सोनू का दावा है कि सिराली नगर परिषद के तीन कर्मचारी नगर परिषद के वाहन से हजारों की संख्या में सुतली बम लेकर आए और यहां बहने वाली माचक नहर में इन्हें बहा दिया। किसान का कहना है कि नहर के पानी से किसान अपने खेतों में सिंचाई करते हैं। बावजूद इसके बारुद वाले इन बमों को यहां लाकर डाल दिया गया।
तहसीलदार बोले- नष्ट करने को कहा था, नहर में फेंकने को नहीं
किसान सोनू का ये भी कहना है कि उसने खुद इस बारे में तहसीलदार वीरेंद्र उईके से बात की। जिस पर उन्होंने कहा कि पटाखे नष्ट करने के लिए कर्मचारियों का कहा है, लेकिन नहर में फेंकने के लिए नहीं कहा था।
CMO बोले- तहसीलदार के कहने पर वाहन भेजा
इस मामले में नगर परिषद सिराली के सीएमओ राहुल शर्मा का कहना है कि तहसीलदार सिराली के मांगने पर वाहन भेजा गया था। लेकिन यह नहीं पता कि वाहन किस उपयोग के लिए ले जाया गया।