“नगर के नए एसडीएम भवन का निर्माण तहसील कार्यालय की दरकार को पूरा करेगा, जिससे ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। इस नए भवन के आने से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को यातायात समस्याओं से राहत मिलेगी और इससे उन्हें कार्यालय पहुंचने में आसानी होगी। इस मुलाकात में शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने एसडीएम बिहारी सिंह से आगामी परियोजना के बारे में चर्चा की।”
“शिवसेना द्वारा नवीन भवन के कार्यारंभ पर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामना प्रेषित: एसडीएम की कुशल जांच से गेल गैस लिमिटेड को मिली धन्यवाद”
शिवसेना ने नए भवन के कार्य प्रारंभ पर पुष्पगुच्छ भेंट करके उसकी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। साथ ही, एसडीएम की कुशल जांच से गेल गैस लिमिटेड पर हुई एफआईआर के लिए शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने धन्यवाद प्रेषित किया है। इसके फलस्वरूप, मृतक के परिवारजनों को न्याय मिलने का समर्थन किया गया है।
शिवसेना ग्रामीण जिलाध्यक्ष ठाकुर श्रावण सिंह बैस ने बताया कि वर्तमान में हो रही किसानों की परेशानियों के संदर्भ में एसडीएम सबसे अवगत करा रहे हैं और लोक सुविधा केंद्र को भी नवीन भवन तहसील में स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। इससे लोगों को सुविधा होगी और किसानों को यातायात समस्याओं से राहत मिलेगी। एसडीएम बिहारी सिंह ने इस परियोजना को तेजी से प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है, जिससे कि लोक सेवा केंद्र शीघ्र ही तहसील में स्थापित हो सके। इस विकसीत योजना की जानकारी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष लखन टिपानिया ने साझा की है।”