देवास। पुलिस पेंशनर संघ देवास ने प्रांतीय अध्यक्ष एम.पी.सिंह परिहार के आव्हान पर विभिन्न मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष महिपालसिंह राजावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि म.प्र. के पेंशनर्स को केन्द्र के बराबर 4 प्रतिशत महंगाई राहत तत्काल स्वीकृत की जाए तथा पेंशनरों को आयुष्यमान कार्ड योजना में सम्मिलित किया जाए तथा म.प्र. छत्तीसगढ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को समाप्त किया जाए। ज्ञापन का वाचन संघ सचिव लोकेन्द्र व्यास ने किया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यगण रिटा.निरीक्षक सुरेश गगरानी,उपाध्यक्ष विजय शर्मा, उप निरीक्षक बाबू खां पठान, जितेन्द्र शर्मा, हरिनारायण सिसोदिया, परमानंद पटेल, मनोहरसिंह गौतम, विक्रमसिंह ठाकुर, मोहरसिंह राजपूत, भंवरसिंह राठौर, मांगीलाल कुशवाह, कांता प्रसाद शर्मा, नासिर खान, ठाकुरलाल पटेल, कैलाश सिसोदिया, आरिफ खान, प्रेमसिंह यादव, रामशरण अवस्थी, कांतिलाल पाठक आदि रिटायर्ड पुलिसकर्मी उपस्थित थे।