प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है
योजना से जिले के नगर पीपलरावां की रहने वाली श्रीमती पार्वती बागवान का कच्चा मकान बना पक्का
योजना का लाभ मिलने पर हितग्राही श्रीमती बागवान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से दे रही हैं धन्यावाद
देवास 05 फरवरी 2024/ प्रदेश सहित जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाये जा रहे है। इस योजना के हर गरीब के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है। पक्का मकान बन जाने के बाद हितग्राहियों के चेहरे की मुस्कान देखते ही बन रही है। ऐसे ही देवास जिले की नगर परिषद पीपलरावां (वार्ड क्रमांक-11) हितग्राही की श्रीमती पार्वती पति पन्नालाल बागवान है, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। इस योजना से उनके पक्के मकान का सपना भी पूरा हुआ है।
श्रीमती पार्वती बागवान का कहना है कि पहले वे मिट्टी के कच्चे मकान में रहती थी, जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में अक्सर छत टपकती रहती थी लेकिन प्रधानमंत्री आवास की इस महत्ती योजना से अब हमारा कच्चा मकान पक्का बन गया। अब हमें बारिश के मौसम में छत टपकने से घर में पानी घुसने का डर नहीं रहेगा। बारिश के मौसम में चैन की नींद सो सकेंगे। वे खुश होकर बताती हैं कि यह प्रधानमंत्री आवास योजना से संभव हो पाया है। वे तथा उनका परिवार बहुत खुश है व वे सभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।