देवास 04 फरवरी 2024/ आजीविका मिशन की स्व - सहायता समूह की दीदीयो को पशुपालन अंतर्गत पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान देवास में ए - हेल्प पशुसखी प्रशिक्षण दिया गया। इसमें स्व - सहायता समूह की महिलाओं ने पशुपालन प्रबंधन, पशु आवास, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ में दुग्ध डेयरी, कृषि विज्ञान केन्द्र, गौशाला का भ्रमण भी करवाया गया। जिला प्रबंधक प्रशिहण को ऑर्डिनेटर पी.एस. ठाकुर ने बताया कि A - help सखी प्रशिक्षण पश्चात जिले के ग्रामो यह पशुपालन प्रबंधन पर समूहों की बैठक मे प्रशिक्षण देंगी। जिससे जिले मै दूग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी। साथ जिला पशु चिकित्सालय अस्पताल भ्रमण करवा कर महिलाओं को वैक्सीन, टीकाकरण, लगाना ईयर टेकिंग करना आदि सीखाया गया। जिला परियोजना प्रबंधक शीला शुक्ला ने बताया की A - help सखीयो को पशुचिकित्सक द्वारा 16 दिवस उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया है, निश्चित ही यह दीदीया पशुपालन क्षेत्र मे दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर अपने को और अन्य समूहों की दीदीयो को लखपति बनाने मै अहम भूमिका निभायेगी।