राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ की इन दिनों देशभर में धूम मची हुई है। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ये भजन लोगों की जुबान पर चढ़ गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस भजन को गुनगुनाते रहे। राम भक्त घर में पूजा-पाठ में या सुबह के प्रार्थना के रूप में इस भजन को सुन रहे हैं। स्वाति मिश्रा का ‘राम आएंगे’ भजन अब तक यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनके यूट्यूब चैनल पर 334k सब्सक्राइबर और 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज है।
स्वाति ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपका कंट्रोल नहीं चलता, आप सिर्फ उस पर पोस्ट डाल सकते हैं। अगर कंटेंट अच्छा होगा तो पसंद किया जाएगा। मेरा ‘राम आएंगे…’ गीत बहुत पसंद किया गया। लोगों का प्यार अब तक मिल रहा है। पीएम के ट्वीट के बाद सफलता दोगुनी हो गई। पहले जहां मैं महीने में एक या दो शो करती थी, अब 25 से 28 शो कर रही हूं। बॉलीवुड से भी सिंगिंग के ऑफर्स आए हैं, जल्द ही मेरी आवाज आपको फिल्मों में सुनने को मिलेगी।