वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न प्रकरण दर्ज कर करोड़ों रुपए का राजस्व वसूला
जिले में अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई रहेगी जारी
देवास 31 जनवरी 2024/ जिले में अवैध उत्खनन करने वाले, अवैध भंडारण तथा अवैध परिवहन करने वालों पर सतत कार्रवाई की जाए। जिला खनिज अधिकारी ने बताया इसी के तहत खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले अंतर्गत अवैध उत्खनन, अवैध भंडारण तथा अवैध परिवहन में सतत कार्यवाही की जाकर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 30 जनवरी 2024 तक अवैध उत्खनन के 23 प्रकरण दर्ज कर 5,70,000 रुपए से अधिक, अवैध भण्डारण के 19 प्रकरण दर्ज कर 36,25,152 रुपए तथा अवैध परिवहन/ ओव्हरलोड वाहनों के 175 प्रकरण दर्ज कर 1,51,66,229 रुपए से अधिक अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाकर जमा कराया गया है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया दिनांक 28 जनवरी 2024 को सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत पर श्री राजकुमार वराठे द्वारा नर्मदा नदी तुरनाल घाट खातेगांव से अवैध उत्खनन करते हुए पाए जाने पर 4 ट्रेक्टर जप्त कर थाना नेमावर की अभिरक्षा में खड़े किये गए। जिनपर खनिज नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाकर कलेक्टर महोदय के न्यायालय में प्रेषित किये जा रहे है।
इसी प्रकार दिनांक 30 जनवरी 2024 को अवैध उत्खनन परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर खनिज विभाग में पदस्थ खनिज अधिकारी श्रीमति रश्मि पाण्डेय, श्री गणेश विश्वकर्मा तथा श्री राजकुमार वराठे द्वारा थाना डबलचौकी में ओव्हरलोड के 4 डम्पर जप्त कर रखे गए। सतवास खातेगांव में भ्रमण के दौरान एक ट्रेक्टर रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर तथा एक डम्पर गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर थाना सतवास की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। शासन, संचालक तथा कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, अवैध भंडारण तथा अवैध परिवहन में सतत कार्यवाही किये जाने के निर्देश है। जिससे अधिक से अधिक राजस्व वसूल किया जा सके यह कार्यवाही लगातार जारी रखी जाएं।