केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेश में 10,405 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गडकरी सुबह जबलपुर पहुंचेंगे। यहां वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित में 2,327 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। यहां सभा होगी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करेंगे। सीएम के साथ पंचायत मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी जबलपुर पहुंच चुके हैं।