बरोठा मार्ग पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डंपर चालक ने बाइक से जा रहे दंपती को सामने से टक्कर मार दी। जिसके बाद महिला की टायर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति को मामूली चोट लगी है।
हादसे के बाद महिला का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, राजेश अपनी पत्नी अनीता उर्फ अन्नु (32) निवासी बुधनगांव रविवार को बाइक से मान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुधिया इंदौर जा रहे थे। तभी बरोठा के समीप दरगाह के आगे एक डंपर चालक ने तेज गति से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में अनिता की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद अस्पताल में परिजन भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है!