रतलाम में पुलिस ने आदिवासी युवक को दोस्तों के सामने चांटे मारे। इसके दो दिन बाद शनिवार को युवक का शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों का कहना है कि बेवजह मारपीट से दुखी होकर उसने खुदकुशी कर ली।युवक को चांटे मारते हुए वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। गुस्साए परिजन और समाज के लोगों ने शव रखकर थाने का घेराव कर दिया। करीब 6 घंटे से थाने पर प्रदर्शन जारी है। इधर, लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।परिजनों की मांग है कि घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात चारों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए। साथ ही उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया जाए।