जिले में गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी की संध्या पर मल्हार स्मृति मंदिर देवास में ‘’भारत पर्व’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान देश कलाकारों ने देश भक्ति गीत, लोक नृत्य, लोक गायन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। ‘’भारत पर्व’’ कार्यक्रम में बिलास सप्रे (इंदौर) और टीम ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें उन्होंने ये मेरे प्यारे वतन, हम सब भारतीय है। जैसे देश भक्ति गीत सुनाए।