देवास। रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारत मे खुशी का माहौल है। वही दूसरी और कुछ घटनाएं इस खुशी के माहौल में विघ्न उतपन्न कर रहे है। पुलिस विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक जिला देवास के कुशल मार्गदर्शन में तथा अति.पुलिस अधीक्षक जिला देवास व नगर पुलिस अधीक्षक जिला देवास के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन जिला देवास पुलिस द्वारा धार्मिक सौहाद्र बिगाडने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 22.01.2024 को अयोध्या में श्रीराम की जन्म भूमि पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था जिससे देशभर पूरे में हर्ष उल्लास था ठीक उसी समय अशरफ पिता असलम कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी आर के होटल के पीछे पुष्पकुंज कालोनी इटावा देवास द्वारा धार्मिक सौहार्द बिगाडने तथा दो धर्मो के बीच में वैमनस्य पैदा करने तथा समाज के एक वर्ग में रोष व्याप्त करने के उद्देश्य से अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर स्टोरी के माध्यम से श्रीधाम आयोध्या मे श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा को काला दिवस बता कर उसे तोड़ कर पुनः मस्जिद निर्माण के संबंध में पोस्ट किया था । जिस कारण समाज के एक वर्ग द्वारा थाना पर एक लिखित आवेदन पत्र दिया था, जिस पर आरोपी अशरफ कुरेशी नि. इटावा देवास के विरूद्ध अपराध क्रमांक 26/2024 धारा-153A, 295A, 505(2) भादवि.पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय देवास के आदेश से आरोपी को जिला जेल देवास दाखिल किया गया।